होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कत्ल के दो फरार इनामी आरोपी आज पुलिस की गिरफ्त में !

अपराध क्रमांक 268/17,302,323,294, 34 आईपीसी सागर–/घटना दिनांक 21/5/17 बंडा बस स्टैंड पर जब मृतक धनसिंह लोधी का  झगड़ा गोपाल,हरपाल,संतोष,जसपेन्द्र,विष्णु से किसी बात ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

अपराध क्रमांक 268/17,302,323,294, 34 आईपीसी

सागर–/घटना दिनांक 21/5/17 बंडा बस स्टैंड पर जब मृतक धनसिंह लोधी का  झगड़ा गोपाल,हरपाल,संतोष,जसपेन्द्र,विष्णु से किसी बात पर हो गया था उक्त पाचो ने धनसिंह को लाठियों से पीट पीट कर मार डाला था और अपराध घटित कर पाचो आरोपी फरार हो गए थे पुलिस की सक्रियता के चलते जल्द ही 3 आरोपी कुछ ही दिनों में पड़के गए पर 2 जसपेन्द्र और विष्णु फरार चल रहे थे जिनपर कुल 10000 रु का इनाम सागर एसपी द्वारा घोषित किया गया था

RNVLive

पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी कि आज सूचना मिली कि दलपतपुर के पास एक ढाबे पर यह दोनों देखें गए है बंडा टीआई संदीप अयाची अपनी टीम के साथ तुरंत रवाना हुए और मौके से दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा !

 

Total Visitors

6190058