- सागर–आज तकरीबन 2 बजे गल्ला मंडी एरिया से सूचना लगने पर मोतीनगर थाने में पदस्त एसआई नितिन शर्मा व आरक्षक विक्रम ठाकुर ने दविश देकर आरोपी अंशुल को 50 पाओ अवैध देशी शराब के साथ गल्ला मंडी के पास दवोचा, आरोपी पर 34 आवकारी एक्ट की कार्यवाही की गई हैं इसी तरह कड़ी से कड़ी जोड़कर SI नितिन शर्मा ने पीछलें दिनों अवैध शराब पर क्षेत्र में शिकंजा कसा हैं !!
