होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके

टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके सागर। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति  तिवारी को सूचना मिली ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके
सागर। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति  तिवारी को सूचना मिली इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाइल्डलाइन टीम ने सूचना प्राप्त कर उन स्थानों पर पहुंचकर नाबालिको की जिंदगी बचाई जहां पर 13 वर्ष की बच्ची का बाल विवाह एक 38 साल के व्यक्ति के साथ होने जा रहा था टीम ने मौके पर पहुंचकर उस बाल विवाह को रोका और परिजनों को समझाइश दी गई विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्डलाइन टीम ने कई जगहों में जाकर वहां पर जांच की जिसमें  नाबालिक बच्चा  व बच्ची की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई वहां पर जाकर नाबालिको के दस्तावेज  चेक किए जिसमें सभी की उम्र नाबालिक पाई गई जिसके आधार पर  बाल विवाह रोका गया उसके बाद साईं खेड़ा ग्राम में एक बच्ची का पिता के साथ मारपीट एवं शादी ना करने की धमकी दे रहा था और बच्ची मरने की धमकी दे रही थी इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम ने पहुंचकर बच्ची के पिता और बच्ची को समझाइश दी गई टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी सतीश तिवारी चाइल्ड लाइन से वर्षा ठाकुर सोनम रजक योगेश राठौर एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे!!

[wps_visitor_counter]