माननीय मंत्री-परिवहन एवं राजस्व विभाग, गोविन्द सिंह राजपूत ने स्मार्ट सिटी आइसीसीसी के माध्यम से वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से बात कर स्वास्थ की जानकारी ली
—
माननीय मंत्री-परिवहन एवं राजस्व विभाग, गोविन्द सिंह राजपूत ने मरीजों से शीघ्र स्वस्थ होने हेतु आईसीसीसी के माध्यम से डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सलाह को सशब्द पालन करने हेतु कहा
—
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी ने भी स्मार्ट सिटी आइसीसीसी के माध्यम से वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से लिया हालचाल
सागर-
मध्यप्रदेश शासन के माननीय मंत्री-परिवहन एवं राजस्व विभाग, गोविन्द सिंह राजपूत ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थित कोरोना कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग द्वारा उनके स्वास्थ की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने सुरखी जिला सागर निवासी सौरभ साहू, आकाश साहू, देवेंद्र चौरसिया, भूपेंद्र चौरसिया, बंडा जिला सागर निवासी दिलीप, देवरी निवासी केशव चौरसिया, गोपालगंज वार्ड सागर निवासी शैलेश तिवारी, बीना निवासी बंटी, तिली वार्ड निवासी सुभांशु मिश्रा, बीएमसी कैम्पस, सागर निवासी अमित कुमार तिवारी, शिवाजी वार्ड सागर निवासी निधी सोनी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनकी डेली रूटीन के बारे में पूछा, टेम्प्रेचर व ऑक्सीजन लेवल जाना, पूछा की मेडिसिन किट मिली के नहीं जिस पर मरीजों ने किट प्राप्त हुई बताया। पूछा की होम आइसोलेसन में अन्य परिजनों के संपर्क में तो नहीं हैं। यदि हैं तो तुरंत अलग हो जाएँ जिससे आपके परिवार के अन्य लोग इस महामारी की चपेट में आने से बचे रहें। योग करें, काढ़ा पीये, दवाएं ले और आईसीसीसी के माध्यम से डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को पूरी तरह माने और जल्दी स्वस्थ हों।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी ने भी स्मार्ट सिटी आइसीसीसी के माध्यम से वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों क्रमशः गौरझामर निवासी राघूनंदन सिंह राजपूत, सनराइज़ टाउन सागर निवासी यशिका कोरी, खुरई निवासी नीति जैन से बात की एवं स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की।