मैं करोना वॉलिंटियर को वर्चुअल प्रशिक्षित कर सौंपी गई सामुदायिक जिम्मेदारी
सागर –
राज्य शासन द्वारा कोविड महामारी से बचाव व जागरूकता के लिए संचालित मैं करोना वालंटियर अभियान के तहत सागर जिले में पंजीकृत 2000 वालंटियर को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में कोविड वायरस के बारे में संपूर्ण जानकारी कोविड अनुकूल व्यवहार सामुदायिक उत्प्रेरण की आवश्यकता प्रमुख संदेश जो आमजन तक पहुंचाने हैं एक वॉलिंटियर के रूप में सभी अपेक्षाएं संचार की प्रविधियां एक वालंटियर के रूप में हमारा व्यवहार लक्ष्य समूह आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
मैं करोना वॉलिंटियर अभियान के नोडल अधिकारी केके मिश्रा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा बताया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में दो दिवस आयोजित किया गया प्रथम दिवस विकासखंड बंडा ,बीना, खुरई रहली ,राहतगढ़ एवं शाहगढ़ तथा द्वितीय दिवस सागर,देवरी,केसली, मालथोन,जैसीनगर विकास खंडों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम सत्र में मैं करोना वालंटियर का परिचय एवं द्वितीय सत्र में सार्थक लाइट एप के माध्यम से वालंटियर द्वारा की गई गतिविधियों को अपलोड करने की जानकारी संबंधित विकास खंड समन्वयक एवं प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश गौर द्वारा दी गई। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के के मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी विकास खंडों के पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर को इन प्रशिक्षण कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया सभी प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया सत्र के उपरांत सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सामुदायिक भागीदारी से अभियान को संचालित करने का लक्ष्य सौंपा गया जिसके लिए सभी को टीम बनाकर कार्य करने का आह्वान भी किया गया।
कार्यकर्ताओं से वैक्सीनेशन टीम ,चिकित्सा सुविधा टीम, मास्क जागरूकता टीम एवं मोहल्ला टोली टीम संगठन बनाकर कार्य करने का लक्ष्य दिया गया है प्रशिक्षण के माध्यम से सभी को टीका सुरक्षित और प्रभावी है और चरण बद्ध तरीके से सभी को मिलेगा टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करना टीकाकरण हेतु पात्र लाभार्थियों के लिए पहले से पंजीकरण करवाना लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र में फोटो पहचान पत्र ले जाना टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को 30 मिनट के लिए सत्र स्थल पर इंतजार करना होगा लाभार्थियों को दूसरी खुराक के लिए सूचित किया जाएगा।
सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों टीकाकरण सत्रों पर शासन द्वारा वैक्सीन मुफ्त मिलेगी आदि संदेशों को लेकर यह कोरोना वालंटियर ग्राम ग्राम तक पहुंचेंगे व जागरूकता की अलख जगायेंगे साथ ही नगरीय क्षेत्र में पंजीकृत वालंटियर नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं उनकी शंका का समाधान किया गया।