निगम आयुक्त पहुँचे अमले का मनोबल बढ़ाने
नगर निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियाों के साथ नरयावलीनाका एवं काकागंज वार्ड स्थित मुक्तिधाम का निरीक्षण किया
सागर-
नि:स्वार्थ भाव से कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने नगर निगम आयुक्त नरयावली नाका एवं काकागंज मुक्तिधाम पहुँचे। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित निगम अधिकारियों के साथ नरयावलीनाका एवं काकागंज वार्ड स्थित मुक्तिधाम का निरीक्षण कर कोविड एवं नान कोविड से मृत होने वाले शव के अंतिम संस्कार के संबंध में वहाॅ पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों संे जानकारी ली। इसके साथ ही कोविड-19 के अंतर्गत आने वाले शवों के अंतिम संस्कार करते समय इस पुण्य कार्य में लगे सफाई मित्रों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को सावधानी रखने सहित स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु कहा।
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान दोनों मुक्तिधामों में कोविड-19 के तहत् जो भी शव अंतिम संस्कार हेतु आते है उनका पूरे विधि विधान के साथ संस्कार करने और अंतिम संस्कार में लगने वाली सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्थायें रखे जाने के निर्देश दिये इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को पर्याप्त पेयजल, सेनेटाईज सहित इस कार्य में लगे सभी सफाई मित्रों को चाय, भोजन की व्यवस्था करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने नरयावलीनाका एवं काकागंज वार्ड स्थित मुक्तिधाम में लगे सभी सफाई मित्र सहित अन्य कर्मचारियों को कोविड- 19 के तहत् सुरक्षा एवं बचाव हेतु कोेरोना वायरस सूट आऊट सहित ,मेडीकल किट, मास्क, सेनेटाईस करने सहित अन्य सामग्री भी प्रदान की ताकि कोई भी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो सकें। उन्होने इस पुण्य कार्य में लगे सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप सभी इस संकट के कार्यकाल में पूर्णतः ईमानदारी और कत्र्तव्य निष्ठा से कार्य करने का परिचय दे रहे है। उन्होने इस अवसर पर काकागंज एवं नरयावलीनाका मुक्तिधाम में लगे सभी सफाई मित्रों सहित अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देकर इसी तरह इस इस संकट के कार्यकाल में अपना कार्य को करने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान वाहन प्रभारी कृष्णकुमार चैरसिया, प्रहलाद रैकवार, स्वच्छता निरीक्षक कुलदीप बाल्मीकि, आशुतोष सोलंकी सहित संबंधित सफाई दरोगा अजय रैकवार, रंजीत साहू साहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।