सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज पहुँचकर वहाँ स्थित मर्चुरी का जायजा लिया

0
31

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज पहुँचकर वहाँ स्थित मर्चुरी का जायजा लिया

सागर-

लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार शाम को सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज स्तिथ मर्चुरी पहुँचकर वहाँ की स्थिति का जायजा लेने के बाद वहाँ पाई गई अनियमित्ताओं के प्रति नाराजगी जाहिर की एवं वहाँ के स्टाफ को व्यवस्थाओं में हो रही लापरवाही के प्रति समझाइस दी। विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रबंधक डाॅक्टर्स के साथ वहाँ स्थिति मर्चुरी का निरीक्षण करते हुये पाया कि वहाॅ रखे शवों को शवदाह में भजने में देरी होने से उनके परिजनों को हो रही समस्या के प्रति नाराजगी जताई। जिस पर प्रभारी डाॅ. प्रवीण ने बताया कि गाड़ियों की कमी के चलते शवों को शवदाह के लिये भेजने में देरी होती है। इस संबंध में विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर गाड़ियों की कमी को समझा बारे एवं शीघ्र ही शवहाद के लिये गाड़ियाँ उपलब्ध कराने की बात कही। जिला चिकित्सालय स्थिति फीवर क्लीनिक पहुँचकर लोगों की संेपलिंग एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने सभी सागरवासियों से कोरोना कफ्र्यू का अच्छी तरह पालन करने को कहा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने जनता को अवगत कराते हुये कहा कि, कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई जारी है, परन्तु पहले की अपेक्षा मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, मरीज तेजी से ठीक हो रहे है। घर पर रहे, सुरक्षित रहे। अति आवश्यक कार्य आने पर ही घर से निकले एवं अपनी बारी आने पर वैक्शीन अवश्य लगवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here