वर्तमान में बढ़ते हुये कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये नगर निगम द्वारा सघन मानीटिरिंग किया जा रहा है। इस हेतु जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा कोराना वायरस से संक्रमित हो रहे है उन स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जाने के निर्देष दिये गये थे जिससे लोगों की आवाजाही नहीं होगी और उससे दूसरे स्थानों पर संक्रमण नहीं फैलेगा। नगर निगम की टीम द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर मााइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है तथा लोगों को अपने घरों में रहने के लिये समझाईस दी जा रही है।
इसी तारतम्य में मंगलवार को ही कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार के निर्देश अनुसार उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के मार्गदर्षन में वृन्द्रावन वार्ड थाना गोपालगंज क्षेत्रान्तर्गत के.पी.जैन के मकान से चंद्रकुमार जैन के घर तक एवं थाना कोतवाली मोतीनगर वार्ड में बालमुकुन्द पटैल के घर से संतोष जैन तक माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है तथा सेनेटाईजेषन, कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव किया गया एवं लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने तथा अपने घरों में रहने के लिये समझाईस दी जा रही है। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी उपस्थित थे।