नगर निगम आयुक्त ने जिला कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने सागर स्मार्ट सिटी में बनाये गये जिला कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण कर होम आईसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा उन्हें कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के माध्यम से आईसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य को कैसे मानीटिंरिंग की जा रही है, और अच्छे से सुदृढ किया जा सके इसके लिये उन्होंने डाम्टरों की टीम तथा अन्य सहायकों को निर्देष दिये कि आईसोलेट मरीजों से संपर्क करें तथा उनसे संपर्क कर दवाईयों का सेवन करने सहित अन्य जानकारी की सलाह देकर सहयोग करंें। निरीक्षण के दौरान ई-गर्वसनेंस अधिकारी अनिल शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।