माइक्रो कंटेनमेनेंट के निर्देशों का पालन करें
सागर –
माइक्रो कंटेनमेनेंट के निर्देशों का पालन करें। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में यह कारगर होगा । 10 दिन तक आपको अपने घर में हो रहना है। बाहर नही घूमना है। यदि कोई मेडिकल हेल्प चाहिए तो कोरोना कंट्रोल रूम 07582 242831 एवं 07582 242802 पर बात करें।
टेलीमेडिसिन के माध्यम से आपको डॉक्टर्स दवाई बताएंगे । नगर पालिक निगम सागर द्वारा अपील की गई है की यदि आप घर पर ही रहेंगे तो संक्रमण की चैन जरूर टूटेगी।