सरगम स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अंत्येष्टि हेतु निशुल्क दान की 15 क्विंटल गो कास्ट
समूह की महिलाओं ने गो कास्ट दान कर कोरोना संक्रमण मे दी अपनी आहुति
सागर,-
कोरोना संकमण रोकने एवं नियंत्रण के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे कार्य किया जा रहा है ।वही कलेक्टर दीपक सिंह की संवेदनशीलता एवं सहजता से प्रेरित होकर सरगम स्व सहायता समूह सिहोरा की महिलाओं द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निधन होने के पश्चात उनकी अंत्येष्टि के लिए दो ट्रैक्टर ट्राली गो कास्ट दान दी है ।
सरगम स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राजपूत ने बताया कि जब हमारे जिले के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें कलेक्टर दीपक सिंह ,जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़वाले एवं हरीश दुबे द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है ।उनके कार्यों से प्रेरित होकर समूह की बैठक में निर्णय लेकर समूह द्वारा संचालित की जा रही सीहोरा गौशाला मैं निर्मित गो कास्ट को रविवार को नरयावली नाका मुक्तिधाम में आकर हम समूह की महिलाओं, जिसमें रीना राजपूत रागनी विश्वकर्मा आदि शामिल हैं, ने दान दिया।
उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी हरीश दुबे एवं अनूप तिवारी द्वारा दो ट्रैक्टर ट्राली गो कास्ट के लिए राशि भी देने की बात कही ,किंतु समूह की महिलाओं द्वारा लिए गए निर्णय के कारण यह दो ट्राली गोकास्ट निशुल्क ही दान की गईं।