कोविड-19 वार्ड क्षमता बढ़ाने के चलते लिया अहम निर्णय

0
43

कोविड-19 वार्ड क्षमता बढ़ाने के चलते लिया अहम निर्णय

सागर –

करोना संक्रमितों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध है। वहाँ ऑक्सीजन सप्लाई के साथ साथ कोरोना उपचार हेतु आवश्यक अन्य संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। शनिवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि वहाँ ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से नियमित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था रहेगी जिसके लिए वार्ड क्षमता बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है।

अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रसव, शिशु उपचार और आपातकालीन सेवा के अतिरिक्त अन्य दूसरे उपचार एवं ओपीडी को इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में अस्थाई रूप से शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में कोविड-19 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। यहाँ अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो तथा संक्रमण न फैले इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर दीपक सिंह ने एडीएम अखिलेश जैन को जिला चिकित्सालय का जिम्मा सौंपते हुए बताया कि, वे नियमित रूप से जिला चिकित्सालय की आवश्यकताओं पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से मेंटेनेंस का कार्य भी देखा जाए जिससे किसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़े और समस्त व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चलतीं रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here