नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निगमायुक्त ने जिला चिकित्सालय परिसर में बनाये गये कोराना हेल्प-डेक्स के माध्यम से सुचारू रूप से किये जा रहे कार्यो सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
सागर-
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये कोविड मरीजो के परिजनो सहित अन्य नागरिकों की सुवधिा को दृष्टिगत रखते हुये जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोरोना हेल्प डेक्स द्वारा सुचारू रूप से किये जा रहे कार्यो सहित अन्य व्यवस्थाओं का नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित जिला चिक्सिालय के डाक्टरों एवं वहाॅ पदस्थ इंचार्ज और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुये संबंधितों को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड के मरीजों की जानकारी उनके परिजनों को सरलता से अतिशीघ्र दिलायी जाय ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा नगर निगम आयुक्त ने जिला चिकित्सालय में स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं में और सुधार लाते हुये निर्देश दिये कि जिन संक्रमित व्यक्तियों के कोविड सेपिंल लिये जा चुके है उन्हें अतिशीघ्र दिलाये जाने हेतु निर्देश संबंधितों को दिये उन्होनें कहा कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा हो इस हेतु फीवर क्लीनिक में और कर्मचारियों को बढाये जाये ताकि उन्हें जल्द जल्द जांच रिपोर्ट, मेडीकल किट सहित अन्य जानकारी आसानी से अतिशीघ्र प्राप्त हो सकें इस दौरान उन्होने फीवर क्लीनिक के आसपास की साफ सफाई करने सहित अन्य व्यव्यवस्थों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने जिला चिकित्सालय परिसर मुख्य गेट के पास स्थित केंटीन के द्वारा दुकान के सामने कचरा फैलाने जाने पर स्थल पर ही दुकानदार के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर रू. 1000/- का जुर्माना करने के निर्देश दिये।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बढते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि घर से बाहर न निकले और जाना जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले, सोषल डिस्टेसिंग का पालन करें, तथा आर.आर.टी.की टीम फ्लाईंग स्काड टीम जब भी कोई जानकारी लेने आपके घर पर आती है तो उस टीम को अपने परिवार की कोई भी जानकारी न छुपाकर सही-सही उपलब्ध कराये इस संकमण की चैन को तोड़ने में सफल हो सकें।