सागर सांसद एवं पूर्व महापौर ने आइसीसीसी में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर की सराहना
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से डॉक्टर्स द्वारा दिए जा रहे परामर्श पश्चात 3279 मरीज होम आइसोलेसन में हुए स्वस्थ
सागर –
सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित कोरोना कंट्रोल सेंटर का माननीय सांसद राजबहादुर सिंह जी एवं पूर्व महापौर अभय दरे जी ने निरीक्षण कर यहां से व्हाट्सप्प कॉल द्वारा होम आइसोलेट मरीज से बात की एवं आईसीसीसी से संचालित कार्यों की सराहना करते हुए कहा की शहर में सभी होम आइसोलेटेड पेशेंट्स को लगातार यहां से फोन जा रहे हैं और यहां की पूरी टीम द्वारा उनकी सतत मॉनीटरिंग के साथ ही समस्याओ का तत्काल निराकरण किया जा रहा है।
सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित 24×7 कोरोना कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों, एसिम्पटोमेटिक एवं अन्य नागरिकों की कोरोना महामारी संबंधित सूचनाओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। यहां 15 डॉक्टर्स 5 व्हाट्सप्प कालिंग पीसी एवं लेंडललाईन के माध्यम से 3 शिफ्टों में होम आइसोलेट व्यक्तियों को व्हाट्सएप्प कालिंग एवं टेलीमेडिसिन द्वारा लगातार स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं। आज दिनांक 22 अप्रेल तक 4389 होमआइसोलेट व्यक्तियों की मॉनीटरिंग कर उन्हें परामर्श दिया गया जिनमें से 3279 व्यक्ति होम आइसोलेसन में ही स्वास्थ्य हुए है और वर्तमान में 1110 होम आइसोलेट व्यक्तियों का दिन में कई बार आईसीसीसी के डॉक्टर्स द्वारा फॉलोअप लेते हुए सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। यहां लगभग 35 ऑपरेटर्स 3 शिफ्टों में 10 लेन्डलाईन फोन 1075 हेतु एवं 1 हेल्पलाइन नंबर 07582-242831 पर आने वाली सूचनाओं का डाटा तैयार करने एवं उचित निराकरण परामर्श हेतु 24 घंटे कार्यरत है।
इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, ई-गवर्नेंस मैनेजर अनिल शर्मा, कोविड सेंटर इंचार्ज डॉ विपिन खटीक सहित अन्य डॉक्टर्स एवं अधिकारी उपस्थित रहे।