सभी टीम सक्रिय रहें, हर केंद्र पर हो शत प्रतिशत वैक्सीनेशन -कलेक्टर सिंह
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो, नगर निगम और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाए गए सभी दल संपूर्ण सक्रियता से कार्य करते हुए उन्हें दिए गए दायित्वों को निभायें।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक केंद्र पर शत प्रतिशत वैक्सीननेशन किया जाए।उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले में चल रही 16 फीवर क्लीनिक में कोविड सेंपलिंग एवं टेस्टिंग में तेजी लाएँ। जिससे संक्रमण को रोका जा सके और संक्रमित व्यक्तियों का इलाज समय पर किया जा सके ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि रैपिड रिस्पांस टीम एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा लगातार सर्वे का कार्य किया जाए और होम आइसोलेट व्यक्तियों की सतत् मानिटरिंग की जाए। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित बच्चों के लिए भी दवाई का वितरण बच्चों के हिसाब से किया जाए ।