एक फुट जमीन के विवाद में एक की गई जान और पांच चले गये जेल
विनोद जैन की ग्राउंड रिपोर्ट..
सागर। जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के बेरसला गांव में एक छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में ऐंसा विवाद हुआ जिसमें अनेकों जिंदगी तबाह हो गईं मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष एक ही समाज के ही नहीं बल्कि आपस में रिश्तेदार भी लगते हैं जिसमें एक पक्ष कुछ निर्माण करने के लिए दीवार उठा रहा था तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि जिस जगह पर दीवार उठाई जा रही हैं वह जगह मेरी है और बातों बातों में विवाद इतना बड गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आये और कुल्हाडी चलने लगीं जिसमें एक युवक मोहन कुर्मी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई एवं एक वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है इस मामले में भारी विवाद बडने की संभावना भी बनी हुई थी हांलाकि सुरखी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थति को काबू में कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनमें दो महिलायें और एक नाबालिग शामिल है पुलिस ने धारा 302 , 307 , 324 , 294 , 506 , 34 के तहत मामला कायम कर भागीरथ कुर्मी नीतेश कुर्मी राधारानी प्रियंंका सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है