होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

तबादले पर एक टीआई की ऐसी विदाई देखी नही होगी !

सागर–/हम बात कर रहे हैं लगातार शानदार कार्य,कर्तव्य के प्रति समर्पित हमेसा सुर्खियों में बने रहने वाले टीआई बीएम दुवेदी की जिन्होंने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

सागर–/हम बात कर रहे हैं लगातार शानदार कार्य,कर्तव्य के प्रति समर्पित हमेसा सुर्खियों में बने रहने वाले टीआई बीएम दुवेदी की जिन्होंने लगभग ढाई वर्ष थाना केंट में अपनी सेवाएं दी

आज आपने केंट थाना से औपचारिक विदाई लेकर नवागत प्रभारी टीआई विद्याधर पांडे को चार्ज शोप दिया 

RNVLive

लोगो की माने तो टीआई दुवेदी अपनी कार्यकुशलता के चलतें सबके चहेते रहे हैं ,निर्विवाद छबि खाकी के प्रति समर्पण,कानून की अच्छी खासी जानकारी रखने वाले टीआई दुवेदी के तबादले की जानकारी  

जब क्षेत्र के लोगो को लगी ,लगातार फोन व थाना आके संपर्क कर जानकारी लगाने जुट गए की कहा हैं हमारे टीआई साब ,हम लोग दुवेदी जी को नही जाने देंगे ,

कुछ दिन पूर्व नवरात्र और ताज़िया पर्व एक साथ थे थाना क्षेत्र सदर में सभी समुदायों के लोग रहते हैं तो इस अवशर पर सभी अपने तीज त्योहार बड़े जोर सोर से मनाते आये हैं,एक साथ दो समुदायों के तीज और कानून व्यवस्था बनाये रखना एक चेलेंज से कम कहा पर टीआई बीएम दुवेदी जिन्होंने सभी के दिलो में घर कर रखा था,अपनी स्ट्रेटजी महीनों पहले से तैयारियों के चलते सब शांति से सम्पन्न हो गया,तबादला शुचि के आने पर अल्प प्रवास पर आप परिवार के साथ शिरडी की यात्रा पर निकल गए पर तब तक ट्रांसफर की खबर आग की तरह क्षेत्र में फेल गयी थी जैसे ही टीआई वापस आये सेकड़ो लोग इनसे मिलने

आज लगभग 11 बजे थाना केंट पहुचे, आपसे मिलने वालों की कतार लग गयी देखी गयी,लोग हाथों में फूल मालाएं लिए अपनी वारी का इंतजार करते दिखे की में कब मिल पाऊंगा साहब से एक फोटो के लिए ,सेकड़ो की संख्या में क्या आम क्या खास सभी लोग पहुचे अपने टीआई को एक वेहतरीन पारी की विदाई देने,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2l24cklWzug[/embedyt]

इस अवसर पर बीएम दुवेदी ने भी अपने मन की बात रखी और लोगो ने भी जमकर तारीफ की अपने टीआई  की कार्यकुशलता की, आपके अधीनस्थ स्टाफ से चर्चा करने पर- सर हमेसा हम लोगो को एक परिवार माना करते आये हैं हम सभी चाहे आरक्षक हो या अधिकारी उनके लिए मित्र समान हैं वैसे टीआई का तबादला शहर के ही एक बड़े थाना पद्माकर में हुआ हैं उनके चाहने वालो के लिए अच्छी खबर हैं

Khabar ka Asar वेब न्यूज परिवार की ओर से आपको शुभकामनाएं !!