बीओआरएल में बने बीपीएसए ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र प्रारंभ करें -कलेक्टर सिंह’
सागर-
सागर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा बीना आगासोद में बीओआरएल प्लांट में बनाए गए बीपीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर शीघ्र प्रारंभ करने के यूआरएल प्रबंधन को निर्देश दिये । कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र प्रारंभ होने से इसमें बनने वाली ऑक्सीजन का शीघ्र ही परीक्षण कराया जाकर इसका उपयोग कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों किया जा सके ।
बी ओ आर एल अपने परिसर के नजदीक कम से कम 500 बेड का कोविड केअर सेंटर प्रारंभ करें। इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही प्लान तैयार करें जिसमें पानी, बिजली, सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ।
ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के पूर्व बीओआरएल अधिकारियों की बैठक लेकर ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी ली और इसका शीघ्र ही उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है इसकी संभावनाओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने बीओआरएल की अस्पताल का भी निरीक्षण किया वहां की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ।