बी.एम.सी एवं डॉ राय हास्पिटल मकरोनिया में कोरोना मरीजों के इलाज की जानकारी लेने पहुचें विधायक लारिया
सागर-
मरीजों के परिजन से मिले विधायक लारिया
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ वर्मा एवं अधीक्षक डॉ पिप्पल के साथ किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण
मरीजों के इलाज की जानकारी के लिए स्थापित किया जाये हेल्प डेस्क सेंटर
अतिरिक्त बेड एवं आवष्यक दवाओं के लिए समय रहते की जाये व्यवस्था
सागर: आज दिनांक: 18.04.2021 को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज की जानकारी लेने बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज सागर एवं डॉ राय हास्पिटल मकरोनिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीन मेडिकल काॅलेज वर्मा एवं डॉ पिप्पल सहित चिकित्सा स्टाॅफ साथ रहा। लारिया ने कोरोना मरीजों के परिजन से मुलाकात की एवं इलाज की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीन मेडिकल काॅलेज एवं अधीक्षक से चर्चा कर अस्पताल में हेल्प डेस्क स्थापित करने की बात कहीं जिससे मरीजों के परिजन को अपने मरीज के इलाज की जानकारी सुविधा से मिल सके। लारिया ने का कि अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए अतिरिक्त बेड एवं आवष्यक दवाओं के लिए समय रहते व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान विधायक लारिया ने मरीजों के परिजनों को मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंष संबंधी नियमों का पालन करने तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोने आदि सुरक्षा उपाय का पालन करने की अपील भी की।
निज सहायक
विधायक नरयावली