बागवान वृद्ध आश्रम गढ़ाकोटा में प्रारंभ होगा 70 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल -लोक निर्माण मंत्री भार्गव
सागर-
जिले में बढ़ रहे को कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री एवं सागर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अपने ग्रह नगर गढ़ाकोटा में स्थित बागवान वृद्ध आश्रम में 70 बिस्तरों का कोविड अस्पताल प्रारंभ करने के निर्देश के पश्चात कलेक्टर दीपक सिंह ने रविवार को गढ़ाकोटा का भ्रमण कर बागवान वृद्ध आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अभिषेक भार्गव ,अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, विकासखंड मेडिकल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने गढ़ाकोटा भ्रमण के दौरान कहा कि मंत्री भार्गव के निर्देश पर गढ़ाकोटा के बागवान व्रद्ध आश्रम में 70 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त कोविड-19 अस्पताल शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि मंत्री भार्गव की अथक प्रयासों एवं उनकी इच्छा के अनुसार गढ़ाकोटा में सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें ऑक्सीजन से लेकर समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।