सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के प्रगतिशील कार्यों का सीईओ ने किया ओचक निरीक्षण दिये निर्देश
सागर ।। स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का लिया जायजा। लाखा बंजारा लेक प्रोजेक्ट अंतर्गत डिसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगा बधान निर्माण, मेन होल चैम्बर एवं इनलैट चैम्बर निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण कर निर्देशित किया। मेन होल चैम्बर निर्माण में क्वालिटी अच्छी न पाई जाने पर मौक़े पर ही चैम्बर तुड़वा कर नये चैम्बर बनाने के निर्देश दिए एवं कहा की स्मार्ट सिटी निर्माण में क्वालिटी से कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया जाना चाहिए। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत एसआर-2 के प्रगतिशील निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। तिली चौराहे की ड्राइंग डिजाइन विस्त्रित जानकारी सहित शीघ्र जमा करने के साथ ही कार्यगति बढ़ाने के निर्देश दिए। वॉटर पाईप लाईन सिफ्टिंग के कार्य हेतु पहले पीसीसी बेस बनाये फिर पाईप लाईन बिछाने के निर्देश दिए। वर्किंग वुमन हॉस्टल के प्रगतिशील निर्माण कार्य का विस्तार से निरीक्षण किया एवं निर्माण सामग्री को भी चैक किया एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा इन्क्यूबेसन सेंटर,यूनिवर्सिटी रोड, सिटी स्टेडियम, खेल परिसर मैदान का निरीक्षण कर कार्यगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान स्मार्ट सिटी ईई अभिषेक सिंह, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, एसई राघव शर्मा, एसई कौशलेन्द्र तोमर सहित संबंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212