थाना रहली पुलिस ने पकडी कार से भारी मात्रा मे अवैध शराब

0
229

थाना रहली पुलिस ने पकडी कार से भारी मात्रा मे अवैध शराब

 सागर-

            अवैध शराब विक्रय एवं संग्रह करने वालों के विरूद्ध के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसे तारतम्‍य मे आज दिनांक को थाना रहली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटना बुजुर्ग में चैकिंग के दौरान एक मारूती अल्टो कार कं0 एम पी 09 एच बी 9495 को रोककर चैक करने पर उसमें 10 पेटी देशी लाल मशाला शराब कुल 450 पाव कुल 90 लीटर कीमती 49500 रू0 की आरोपी विजय पिता भगत सिंह राजपत उम्र 25 साल नि0 ग्राम इमलिया थाना रहली से जप्त की गई । आरोपी के विरूद्ध थाना रहली मे अप0 क्र0 267/21 धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here