स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने मरीजों से बात कर हाल चाल जाना
सागर –
जिले के प्रवास पर आये प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने सागर के स्मार्ट सिटी आफिस स्थित कोविड कमान्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कमान्ड सेंटर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होम आईसोलेषन में रह रहे कोविड मरीजों से बात चीत की। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य होने कामना की।
उन्होंने मरीजों से कहा कि अपनी दवाईयां समय पर लें। मरीजों ने बताया कि कोविड कमान्ड सेंटर से डाक्टरों द्वारा दिन में दो बार बात-चीत की जाती है और स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली जाती है। स्वास्थ्य मंत्री ने होम आईसोलेषन रह रहे जितेन्द्र जैन, सत्यप्रकाष सोनवानी, कल्पना राजपूत, डाक्टर सुमित रावत, नेहा यादव और डा. चन्द्रमा उपाध्याय से बात चीत की।
इस अवसर पर हीरा सिंह, कमलेष बघेल, देवेन्द्र फुसकेले, कमिष्नर मुकेष शुक्ला, अपर कलेक्टर अखिलेष जैन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाक्टर वीरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेष बौद्व, सिविल सर्जन डा. आरडी गायकवाड, डा. विपिन खटीक, आयुष अधिकारी डा. पारूल सरस्वत, डा. कीर्ति पटेल मौजूद थे।