डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण शिविर प्रारंभ।

0
12

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण शिविर प्रारंभ।

सागर-

आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 को विश्वविद्यालय  अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग में सुबह 10:30 से शाम 4:30 तक कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त टीकाकरण शिविर में विश्व विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यगण जिनकी आयु 45 वर्ष या उससे अधिक है, ऐसे 108 लोगो का आज टीकाकरण किया गया।

गौरतलब है कि ज़िला प्रशासन,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर एवम विश्वविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में उक्त टीकाकरण शिविर का  विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है जो कि इस पूरे सप्ताह कार्यालयीन दिवसों में संचालित किया जाएगा।डा  किरण माहेश्वरी ने जानकारी दी कि कल 14 अप्रैल 2021 को डॉ० अंबेडकर जयंती अवकाश के बावजूद उक्त टीकाकरण शिविर स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सुविधा के लिए जारी रहेगा। टीकाकरण शिविर का विश्वविद्यालय की कुलपति माननीय प्रोफेसर जनक दुलारी आही के साथ साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध एवं जिला टीकाकरण टीम द्वारा सतत निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवम चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण माहेश्वरी ने कुलपति महोदया एवम जिला अधिकारियों को टीकाकरण से संबंधित समस्त जानकारी तथा प्रदान की जा रही सुविधाओ के बारे में अवगत कराया। प्रभारी कुलसचिव संतोष सहगोरा ने विश्वविद्यालय परिवार के लोगों का आवाहन किया है कि   टीकाकरण कार्यक्रम का समुचित लाभ लेते हुए सहभागिता करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here