टीकाकरण उत्सव के तहत कोरोना वॉलिंटियर द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
सागर-
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आह्वान पर कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सागर जिले में पंजीकृत करोना वालंटियर द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों एवं नगरीय क्षेत्र में स्वयं सेवी संस्थाओं, सीएम सी एल डी पी छात्रों,जन अभियान से संबद्ध प्रस्फुटन समितियों,रोटरी क्लब एवं समाज सेवियों के सहयोग से राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी इस अभियान का उद्देश्य कोरोना की लड़ाई में जन सहभागिता की भागीदारी सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना है ।
इसी तारतम्य में ग्राम बिनैका बंडा जनपद की सी एम सी एल डी पी छात्रा अंकिता ब्यास ने ग्राम पंचायत विनायका एवं ग्राम पंचायत टागिया की स्व सहायता समूह की 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया एवं उक्त महिलाओं को कोरोना का फर्स्ट टीका लगवाया ।
नगर की समाज सेवी संस्था टीम नेचर वेलफेयर ने निगम प्रशासन के साथ मिलकर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लगातार 4 भागो में बटकर सिविल लाइन,तीन मढिया,मिनिस्पल स्कूल कटरा,मोतीनगर आदि स्थानों पर 18 कोरोना वोलेंटियर ने करीब 3-3 घण्टे रोको टोको अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदों को मास्क वितरण , सही तरीके से मास्क लगाना,इम्युनिटी बढ़ाने आदि के टिप्स देते हुए जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया रोटरी क्लब सागर द्वारा वीनू राणा के नेतृत्व में क्लब के कोरोना वालंटियर द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण स्टाल लगाकर किया गया ।