देखें वीडियो
सागर–/सायद ही कभी ऐसा देखा सुना होगा कि एक टीआई के प्रति लोगो का स्नेह इतना भी हो सकता हैं[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9Grr1IL3ukM[/embedyt] जी हाँ हम बात कर रहें हैं सागर टाउन स्थित थानां मोतीनगर की जहा पदस्थ थे आलोक सिंह परिहार
जिन्होंने क्षेत्र के लोगो का दिल अपनी कार्यप्रणाली से जीत लिया था आश्चर्य की बात तो यह हैं कि आपराधिक प्रबत्ती के लोग भी आपके प्रायशो से धीरे धीरे सही रास्ते पर आते जारहें थे कइयों को आपने अपने जेब से छोटा मोटा ईमानदारी का स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करते देखा गया हैं वही अपराध का ग्राफ थाना क्षेत्र में कम हुआ हैं यह किसी से छुपा नही हैं !
श्री परिहार ने थानां क्षेत्र अपितु सारे ज़िले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सेवाएं देकर बड़े मामले ( अंधे कत्ल,लूट,शातिर चोरियां आदि) कई रातें जाग कर सुलझाए हैं,आपके प्रति स्टाफ,वरिष्ठ अधिकारियो,आम लोगो का रवैया हमेसा सकारात्मक रहा हैं,वही कुछ नेताओं की आँख में आप, ईमानदारी कर्तव्यपरायणता के चलते खटकने भी लगे थे,खेर हम बात कर रहे हैं एक ऐसे पुलिस अधिकारी की जो अपने कर्तव्यों के प्रति हमेसा सजग रहते आएं हैं मोतीनगर थाना में एक बेहतर टीम काम कर रही थी जो एक राजनीतिक सडयंत्र के चलतें इधर उधर हो गयी ,टीआई के साथ 6 अन्य कर्मचारियों जो मात्र श्री परिहार के लिए थाना में रुके खुसी खुसी सेवाएं दें रहे थे (जिनका ट्रांसफर हो रखा था पर कर्मचारियों के स्वयं निवेदन से रिलीविंग नही हुई )अब उन्होंने भी यथा स्थान रवानगी डलवा ली हैं,वही सडयंत्र जे चलते एक युवा मेहनती जवांज SI नितिन शर्मा
और कार्य के प्रति हमेसा सजग रहने वाले आरक्षक वीरेंद्र शर्मा आगामी आदेश तक रक्षित क्षेत्र में सेवाएं देंगे !
गंभीर बात तो यह हैं कि मोतीनगर थाना क्षेत्र अपराधियो व अपराध से भरा रहा हैं टीआई ने इसपर अंकुश लगा रखा था,एक साथ प्रभारी और 5 अन्य कर्मचारियों के जाने से फिर अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद होना स्वाभाविक हैं,यह चिंता वरिष्ठ अधिकारियों को सायद न भी हो पर आम नागरिकों के मन में काफी देखने मिल रही हैं खेर हम बात कर रहे हैं टीआई की विदाई पार्टी की जिसमे सेकड़ो लोगो का हुजूम देखने मिला कल,लगातार कई घण्टे लोग अपने टीआई को एक माला पहनाने अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए ,घंटो क्या आम क्या खास सभी लोगो का तांता लगा रहा, अपने टीआई के साथ एक फोटो के लिए,लोगो की आँखे भी नम थी और कई तो नारे लगा रहे थे परिहार जी वापस आओ परिहार जो वापस आओ वैसे श्री परिहार जिले के ही बीना थाना कि कमान सम्हालेंगे अब ,ज्ञात हो बीना थानां क्षेत्र मप्र यूपी बॉर्डर,औद्योगिक नगरी और एक बड़ा थानां माना जाता हैं हम सबका की शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
2 thoughts on “एक थाना प्रभारी TI परिहार के ट्रांसफर की खबर लगतें ही सैकड़ो लोगों का लगा हुजूम ,भावुक हो गए सभी !”
Shai keha bhai acche log sabhi ko khatkte hai. Parihar Sir ko humari taraf sa subhknay yeh police ka bade adhikariyo ko dekna chaeya koun sahi koun galat hai.
Thanx