रेमडेसिवीर इंजेक्शन का किया गया कोविड-19 अस्पतालों को वितरण

0
42

रेमडेसिवीर इंजेक्शन का किया गया कोविड-19 अस्पतालों को वितरण

एमआरपी रेट पर ही उपलब्ध कराएं इंजेक्शन -कलेक्टर सिंह

सागर –

  कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण शहर की विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों को किया गया एवं संबंधित अस्पतालों को कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित इंजेक्शन को एमआरपी रेट पर ही उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उसकी जानकारी एवं इंजेक्शन की बिक्री का रिकार्ड संधारित किया जावे ।

कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त कोविड अस्पताल में इंजेक्शन की उपलब्धता की सूची अपने मुख्य द्वार पर चस्पा करें और आवश्यकता पड़ने पर ही संबंधित मरीज के लिए एमआरपी कीमत पर उपलब्ध कराएं।

  कलेक्टर सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग एवं पूर्ति के लिए अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया को नोडल अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।

नोडल अधिकारी पवन वारिया ने बताया कि रेमेडीसीवर इंजेक्शन वितरण में  राय अस्पताल के लिए 120 इंजेक्शन, सागर अस्पताल के लिए 72 , भाग्योदय अस्पताल के लिए 36, पुलिस अस्पताल के लिए 10 एवं मिलिट्री अस्पताल के लिए 12 इंजेक्शन कुल 250 इंजेक्शनों का वितरण कराया गया है। औषधि निरीक्षक प्रीत स्वरूप ने बताया कि रेमडीसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी और संबंधित अस्पतालों को मांग के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। औषधि निरीक्षक प्रीत स्वरूप ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए सीधे शासन द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here