कलेक्टर की पहल पर केंद्रीय जेल में लगे कोरोना के टीके
सागर। दिनांक 10.04.2021 को जिला कलेक्टर को पत्र क्रमांक 647/वारंट /21 में केन्द्रीय जेल सागर में परिरूद्ध बंदियों के कोविड 19 के टीकाकरण के संबंध में जेल प्रशासन द्वारा पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था जिस पर कलेक्टर दीपक सिंह ने तत्परता दिखाते हुए केन्द्रीय जेल सागर में निरूद्ध बंदियों एवं कर्मचारियों के परिवारजनों जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है के लिए टीका महोत्सव को आयोजन करवाकर जेल में निरूद्ध 189 पुरुष बंदियों, 06 महिला बंदियों एवं खुली जेल में निवासरत 04 पुरूष बंदियों तथा 01 महिला का टीकाकरण सम्पन्न हुआ कुल लाभार्थी बंदी 200 हुए साथ ही कर्मचारी एवं उनके सदस्यों का टीकाकरण हुआ जिनकी संख्या 39 रही । कुल टीकाकरण लाभांवितों की संख्या 239 बताई गई हैं
गजेंद्र ठाकुर-9302303212