सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 लाइन के उल्लंघन के कारण 88 लोगो को खुली जेल में रखा
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्री वर्मा सीएसपी एमपी प्रजापति और थाना टीमों द्वारा धारा 144 एवं कोविड-19 लाइन का पालन ना किए जाने पर 88 लोगों को खुली जेल सागर में भेजा गया। गौरतलब हैं कोतवाली थाना इलाके से सर्वाधिक 28 लोगो को खुली जेल भेजा गया