कलेक्टर ने किया आइसोलेशन वार्ड बीड़ी अस्पताल
का निरीक्षण ,दिए आवश्यक निर्देश
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन करने के लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा तैयार कराए गए आइसोलेशन वार्ड बीड़ी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड ,आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ,डॉक्टर शाक्य, डॉक्टर विपिन खटीक सहित अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे ।
आइसोलेशन वार्ड बीड़ी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि बाढ़ में बनाए गए 50 स्तर पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं उन्होंने भर्ती मरीजों को दी जाने वाली गरम पानी के लिए केटली ,पंखे ,कूलर, टीवी एवं मनोरंजन की सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।कलेक्टर सिंह ने आयुष अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण भी कराएं एवं योगाभ्यास भी प्रतिदिन कराएं।
कलेक्टर सिंह ने आइसोलेशन वार्ड में एक एंबुलेंस ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे के हिसाब से लगाई जाए।