आज अवतार ऑटोमोबाइल्स अशोक लेलैंड LCV डीलरशिप सागर में नया मोडल लॉन्च
सागर-
आज अवतार ऑटोमोबाइल्स अशोक लेलैंड LCV डीलरशिप सागर में दोस्त फैमिली के नया मॉडल बड़ा दोस्त i4 को लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर सुरेन्द्र पाण्डेय जी ने कहा कि यह गाड़ी 1860 किलोग्राम पासिंग में,लोडिंग बॉडी साइज (9ft x 8 in x 5ft 9in x 1ft 7 in) और माइलेज में सेगमेंट की सबसे बेहतर गाड़ी है, कंपनी ने दावा किया है कि इस गाड़ी का माइलेज 7.5किमी/लीटर है। और यह गाड़ी आकर्षक रंगो में जैसे अल्ट्रा ब्लू, क्रीम, स्टेबल ग्रे, व्हाइट रंगो में उपलब्ध है इस सेगमेंट में यह एकमात्र गाड़ी है जो AC में भी उपलब्ध है। जो कार जैसा अनुभव देती है और चालक के लंबे सफर को काफी आरामदायक बनाती है। यह अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा वाहन है जो हमारे सभी ग्राहकों को विक्रय के लिए अवतार ऑटोमोबाइल्स की सभी ब्रांचों में उपलब्ध है।