कोविड का वैक्सीनेषन शत-प्रतिषत हो
पोषण पुर्नवास केन्द्र की पूरी क्षमता का उपयोग हो-कलेक्टर सिंह
अति कम वजन के बच्चों का उपचार किया जाये
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार को मालथौन विकासखण्ड का दौरा किया। उन्होंने मालथौन भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेषन केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डा शेखर श्रीवास्वत और एसडीएम शैलेन्द्र सिंह को निर्देष दिये कि विकासखण्ड में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों पर शत-प्रतिषत वैक्सीनेषन हो। कलेक्टर ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जाये जिससे कोविड के संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके।
कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहा मौजूद चिकित्सक से प्रतिदिन फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देष दिये कि फीवर क्लीनिक की सेपरेट व्यवस्था हो। वहा आने वाले मरीजों को बैठने का इंतजाम रहे।
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन में बनाए गए पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि यहा पर बच्चों के लिये स्थापित किये गए 10 बेड का पूरी क्षमता के साथ उपयोग हो। कम वजन और अति कम वजन के बच्चों का उपचार किया जाये और उन्हें सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाया जाये।