होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी घटक के हितग्राहियों को योजना का शीघ्र लाभ दिलाने हेतु रविंद्र भवन में आयोजित शिविर में 259 हितग्राही उपस्थित हुये

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी घटक के हितग्राहियों को योजना का शीघ्र लाभ दिलाने हेतु रविंद्र भवन में आयोजित शिविर में 259 ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी घटक के हितग्राहियों को योजना का शीघ्र लाभ दिलाने हेतु रविंद्र भवन में आयोजित शिविर में 259 हितग्राही उपस्थित हुये

सागर-

बैंक द्वारा लगभग 62 हितग्राहियों के प्रकरण पूर्ण करवाने की कार्यवाही की गई

सागर/प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ए.एच.पी.घटक के योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना का शीघ्र लाभ दिलाने हेतु उसमें आ रही परेषानियों को मौके पर निराकृत कर शीघ्र लाभ दिलाने हेतुु 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक आयोजित किये जा रहे षिविर के प्रथम दिन रवीन्द्र भवन में 259 हितग्राही उपस्थित हुये और अपने दस्तावेजों की जांच करायी जिसमें से 62 हितग्राहियों के दस्तावेज लगभग पूर्ण पाये जाने पर बैंक द्वारा लगभग 62 हितग्राहियों के प्रकरण पूर्ण कराने की कार्यवाही की गई शेष हितग्राहियों को आवष्यक सभी दस्तावेजों जिनमें पति-पत्नि दोनों का पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई.डी.कार्ड, 2-2 स्वयं की फोटो, विगत 6 माह का बैंक स्टेंटमेंट, समग्र आई.डी., राषन कार्ड, किरायानामा, शपथ पत्र (संपूर्ण भारत में कहीं भी मकान नहीं है) का, नगर निगम में जमा की अंषदान राषि रू. 20,000/- की रसीद आदि की सहित षिविर में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें ताकि बैंक द्वारा ऋण प्रदान करने की अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। षिविर मं आने वाले प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाकर आना, सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखना और कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है।

षिविर में सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा के साथ आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड की ओर से श्रीराम दांगी, अवध साहू, नरेन्द्र रजक, आवास सिस्टम एण्ड कंसल्सटंेसी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर दुष्यतसिंह, दीपक मिश्रा, षिवम शाक्य, अंजू जैन, मधु सोनी, रेषमा अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, सौरभ योगी आदि उपस्थित थे।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

[wps_visitor_counter]