डकैती की योजना बनाते हुये, हथियार लैस आरोपियो को सागर पुलिय ने किया गिरप्तार
सागर-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना राहतगढ में टीम गठित की जाकर सघन गस्त की जा रही है जो गस्त के दौरान दिनॉक 06-07.04.21 की दरम्यानी रात उक्त टीम के अधिकारियो/कर्मचारियो को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राहतगढ विदिशा रोड पर बीना नदी पर बने बड़े पुल के नीचे 5 लोग करीब 1-2 घंटे से बैठे है उन लोगो के पास एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल एंव एक बेग है वे लोग किसी एटीएम की लुटने की बात कर रहे है जो उक्ट टीम द्वारा उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी 1. तुलसी अहिरवार पिता प्रेमनारायण अहिरवार उम 35 साल निवासी वार्ड 15 राहतगढ, 2. राजेन्द्र पिता पप्पू कुशवाहा(पटेल) उम 20 साल निवासी उरदौना रोड बरोदिया नौनागिर थाना खुरई देहात 3. रीतेश पिता पुरषोत्तम कोरी उम 26 साल निवासी काकागंज वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर टीम दवारा घेराबंदी कर पकडे गये एवं उनके दो साथी रिज्जू उर्फ रिजवान
बरोदिया नोनागिर थाना खुरई एवं रज्जू उर्फ रिजवान का एक साथी जंगल तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, पीछा करने पर नही मिले। पकडे गये उक्त आरोपियान में से रीतेश के पास एक देशी कट्टा 4 जिन्दा कारतूस, मोबाईल तथा राजेन्द्र कुशवाहा के पास एक देशी कट्टा तथा 4 जिन्दा कारतूस तथा तुलसी अहिरवार के पास एक स्टील जैसी धातु का बटनदार चाकू मिला। घटना स्थल पर एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल जिसका रजि. क्र MP 04 क्यूके 6173 है तथा उसके पास में रखे बैग में विभिन्न साईज के 9 पाना, एक हेन्डल आरी मय 10 ब्लेड के तथा 01 बडी आरी की ब्लेड नीले रंग की दो ग्लब्ज के पैकेट, एक मे सर्जीकेयर दूसरे में प्रोफाईल लिखा है, एक ब्यूटेन गैस का सिलेण्डर 250 ग्राम का तथा बर्नर एवं गैस बेल्डिंग चश्मा काले रंग का, एक मास्टर चाबी टपारिया कंपनी की, हीरो कंपनी की मो. सा. की नई चाबी, डालर कंपनी की 2 अंडरबियर रखे मिले।
यह सभी औजार एवं वस्तुऐ एटीएम तोडकर लूटने के प्रयोग मे एवं पैसे चुराने के उद्देश्य से रखे होना बताया विदिशा रोड केनरा बैंक के पास बने एटीएम तोडकर पैसे चुराने की योजना बनाना बताया जिनको गिरफ्तार किया जाकर उक्त पाँचो आरोपियों के विरुद्ध थाना राहतगढ मे अपराध क्र 219/21 धारा 399, 402 भा.द.वि. 25/27, 25 (1-8)b आर्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपियान के संबंध में सबंधित थानो से जानकारी प्राप्त की जा रही है जो आरोपी रिज्जू उर्फ रिजवान पिता शब्बीर हसन कुरैसी निवासी बरोदिया नोनागिर थाना खुरई का निवासी है जो थाना खुरई का निगरानी बदमाश है। जिस पर हत्या,लूट,चोरी, अवैध हथियार रखने के लगभग दो दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है एवं आरोपी रीतेश कोरी निवासी काकागंज सागर थाना मोतीगर भी थाना मोतीनगर का निगरानी बदमाश है जिस पर कई संगीन मामले पंजीबद्ध है । इनसे पूछताछ के दौरान थाना राहतगढ़ क्षेत्र के अपराधो के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होनें थाना राहतगढ़ के अपराध क्र 189/21 धारा 457,380,427,511 ताहि सीहोरा एटीएम तोड फोड व चोरी करने का प्रयास करना एवं बटयावदा मंदिर चोरी के अपराध क्र.136/21 धारा 457,380 ताहि एवं मोटर साईकिल चोरी अपराध क्र 271/21 धारा 379 ताहि के अपराध करने स्वीकार किये है।
उक्त आरोपियो द्वारा भोपाल एवं सागर क्षेत्र में आवागमन करना बताया जिससे इनके द्वारा जिला सागर क्षेत्र से लेकर जिला भोपाल में चोरी,लूट डकेती जैसे कई अपराध पर्व में किये जाने की संभावना है जिनका खुलासा संपूर्ण पूछताछ उपरांत होना सुनिश्चित है। जिसके संबंध मे उक्त आरोपियान से पूछताछ की जा रही है एवं उनके साथियो की तलाश भी जारी है । उक्त आरोपियान से कई आपराधिक कृत्य किये जाने के कई खुलासे होने की संभावना है।