श्रीमती सरोज प्रजापति राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित
सागर-
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की माध्यम से राज्यपाल पुरुस्कार जिसके अंतर्गत सागर जिले के गांव घाटमपुर की शिक्षक सरोज प्रजापति को राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ इकचित गढ़पाले, जे डी मनीष वर्मा, डीईओ अजबसिंह ठाकुर, बी ई ओ मनोज तिवारी,बी आर सी लोकमन चैधरी, प्राचार्य अभय वास्तव, बी ए सी दिनेश तिवारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।मती
सरोज प्रजापति को राज्य स्तरीय सम्मान पत्र, साल फल ,25हजार की राशि प्रदान की गई।
मती प्रजापति के उल्लेखनीय कार्यो ,जिसमें नवाचार,शैक्षिक भ्रमण, रोल प्ले , पालक गृहसम्पर्क, बालिका शिक्षा, उपस्थिति शत प्रतिशत रखना,जसउ , प्रकृति के बीच शिक्षा ,मातृसम्मेलन, यू ट्यूब चेनल पर वीडियो अपलोड , सामाजिक एकता के कार्य,आदि उल्लेखनीय कार्यो के लिए उन्हें आज सम्मानित किया गया ।