खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित
सागर-
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की अधिकृत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिले के खिलाड़ियों को नियमानुसार खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। आवेदक खिलाड़ी द्वारा अधिकृत खेलों में विगत वर्ष 2020-2021 में जिले से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त किया हो तथा आयु 1 अप्रैल 2021 को 19 वर्ष से अधिक न हो, ऐसे पात्र खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि नियम के तहत खेलवृत्ति स्वीकृत की जावेगी। जिन्हें इस योजना अंतर्गत दो बार खेल वृत्ति पूर्व में प्राप्त हो चुकी है, वे पात्र नहीं हांगे। आवेदन पत्र 31 मई तक कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, खेल परिसर, सागर में जमा कर सकते है।
मूल निवास प्रमाण पत्र, राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित प्रमाण पत्र(अधिकृत प्रतियोगिता), जन्म प्रमाण पत्र/10वी की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड, एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति जिसमें खाता संबंधित विवरण स्पष्ट लिखा हो संलग्न करना अनिवार्य है। खिलाड़ी को संबंधित प्रतियोगिता में भाग लेने एवं पदक अर्जित करने वाले प्रमाण पत्र का सत्यापन संबंधित राज्य खेल संघ से कराकर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।