होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

रतौना में बनाई जाएगी आदर्ष गौषाला -कलेक्टर दीपक सिंह

रतौना में बनाई जाएगी आदर्ष गौषाला -कलेक्टर दीपक सिंह सागर- रतौना डेयरी फार्म में जिले की आदर्ष गौषाला स्थापित की जाएगी। उक्त ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

रतौना में बनाई जाएगी आदर्ष गौषाला

-कलेक्टर दीपक सिंह

सागर-

रतौना डेयरी फार्म में जिले की आदर्ष गौषाला स्थापित की जाएगी। उक्त निर्देष कलेक्टर दीपक सिंह ने गौषाला की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि रतौना डेयरी फार्म में 20 एकड़ भूमि चिन्हित कर आदर्ष गौषाला बनाई जाए। जिसमें गौवंष को रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्व-सहायता समूह के माध्यम से जो 26 गौषालाएं संचालित की जा रहा है। उनके समूह के प्रमुखों को गौषाला के उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रषिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जाए। जिससे उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रषिक्षण दिया जा सके।

[wps_visitor_counter]