उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध हो समस्त मूलभूत सुविधाएं -कलेक्टर सिंह

0
79
उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध हो समस्त मूलभूत सुविधाएं

उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध हो समस्त मूलभूत सुविधाएं -कलेक्टर सिंह

समस्त अनुविभागीय अधिकारी उपार्जन की करें प्रतिदिन समीक्षा

जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न

सागर-

समस्त अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी उपार्जन की प्रतिदिन समीक्षा करें। साथ ही समस्त उपार्जन केंद्रों  पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने रबी उपार्जन हेतु  जिला उपार्जन समिति की बैठक में सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी राजेंद्र वायकर, जिला विपणन अधिकारी प्रकाश परोहा, केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर डीके राय, उप पंजीयक सहकारिता, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी हरीश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 कलेक्टर दीपक सिंह ने रबी उपार्जन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि रबी उपार्जन की समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध कराएं। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने बताया कि चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए कुल 59 उपार्जन केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया है और इसी प्रकार रबी उपार्जन में गेहूं की खरीदी के लिए 177 उपार्जन केंद्र को अंतिम रूप दिया गया है एवं चना मसूर सरसों के लिए 59 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें गेहूं खरीदी के लिए 38 उपार्जन केंद्र स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here