मुख्यमंत्री चौहान ने किया 19 करोड़ से अधिक के 205 कार्यों का लोकार्पण
सागर-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से भोपाल के मिंटो हाल से जिला पंचायत सागर के अंतर्गत 19 करोड़ 8 लाख से अधिक की राशि के विभिन्न 205 कार्यों का लोकार्पण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने बताया कि जिला पंचायत सागर के अंतर्गत 19 करोड़ 8 लाख से अधिक की राशि के विभिन्न 205 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिसमें कपिलधारा योजना के अंतर्गत 40 कार्यों के लिए 101 लाख 8 हजार, खेत तालाब योजना के तहत 54 लाख 79 हजार, भूमि सुधार योजना के तहत 10 कार्यों के लिए 9 लाख 49 हजार, स्टॉप डेम योजना के तहत 3 कार्यों के लिए 44.8 लाख, स्कूल बाउंड्रीबॉल के लिए दो कार्यों के लिए 29 लाख 77 हजार, तालाब निर्माण योजना के तहत एक कार्य के लिए 3 लाख 34 हजार, शांति धाम योजना के तहत 2 कार्यों के लिए 4 लाख 8 हजार रूपये एवं 16 करोड़ 60 लाख राषि के 124 पंचायत भवन के कार्य शामिल है।