जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई की हत्या कर दी चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
ख़बर का असर. com न्यूज के लिए सुरखी से विनोद जैन की रिपोर्ट
सागर | जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम नवलपुर में चार भाइयों के जमीनी विवाद में आरोपी छोटे भाई विजय लोधी ने पत्थर से कुचलकर अपने बडे भाई जयसिंह लोधी की हत्या कर दी पुलिस ने अपराध क्रमांक 101धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को चंद घण्टो में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी चार सगे भाई थे लेकिन पुश्तैनी जमीन पर मृतक बडा भाई जयसींग अकेला कब्जा जमाये हुये था जिसको लेकर भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था लेकिन शनिवार की रात लगभग 11 बजे खेत में ही विवाद इतना बढ गया कि आरोपी छोटे भाई विजय लोधी ने जयसींग पर पत्थर पटक दिया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पाकर सुरखी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे जेल भेज दिया गया