चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी कल रात का मामला, छोटे भाई से गालीगलौज के चलते बड़े भाई ने कर दी चाकू से गोदकर हत्या
मामला मप्र के सागार जिले के शाहगढ थाना इलाके का जहाँ वार्ड 8 रामघाट में रात करीब 10 बजे जब छोटे भाइयों के विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया और बताया गया हैं आरोपी टिंकू अहिरवार और मलखान प्रजापति दोनो निवासी शाहगढ ने यह कहते हुए दीपेश प्रजापति पिता हरिनारायण निवासी वार्ड 8 शाहगढ को चाकुओं से गोद दिया कि तुमने (मृतक ने) मेरे छोटे भाई को गाली दी बहरहाल शाहगढ थाना प्रभारी नीरज जैन और पुलिस टीम ने तत्परता से दोनो आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया हैं और पूछताछ जारी हैं उधर मृतक दीपेश प्रजापति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका हैं..
ज्ञात हो जिले के शहरी थाना मोतीनगर में कुछ दिन पहले एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था जहाँ एक दिन पूर्व से ही विवाद सुलग रहा था और स्थानीय पुलिस की नाकामी के चलते अगले दिन होली पर हत्या हो गयी इसके बाद आक्रोशित लोगों में ज्ञापन दिया और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति सम्हाली, ज्ञात हो मोतीनगर थाना इलाके में आये दिन वारदातें सामने आ रही हैं चर्चा हैं कि लंबे वक्त से जमे थाना प्रभारी और कुछ स्टाफ कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल साबित हो रहें हैं, हालही में थाना गढ़ाकोटा अंतर्गत एक हत्या का मामला सामने आया था.