विचार संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय

0
140

विचार संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय

-कमिष्नर  शुक्ला

कोरोना की लड़ाई को आप सभी के सहयोग से अवष्य पराजित करेंगे

सागर-

विचार संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। साथ ही कोरोना की लड़ाई को आप सभी के सहयोग से इसे अवष्य पराजित करेंगे। उक्त विचार सागर संभाग कमिश्नर एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष  मुकेश शुक्ला ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं विचार संस्था द्वारा हेल्पडेस्क के उद्घाटन के अवसर को शनिवार को बीएमसी में व्यक्त किए। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा , सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल , कपिल मलैया, अखिलेष समैया सहित अन्य अधिकारी, डाक्टर्स मौजूद थे।

कमिष्नर  शुक्ला ने कहा कि विचार संस्था द्वारा बीएमसी में हेल्पडेस्क प्रारंभ कर न केवल प्रषासन की बल्कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा चौबीसों घंटे हेल्पडेस्क के माध्यम से सेवाएं दी जाएंगी। जिसमें संक्रमित मरीज से उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की जाएगी। साथ ही घर का खाना भी मरीज तक पहुंचाने के व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि विचार संस्था द्वारा जो कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा वह सराहनीय है। क्योंकि इनका कार्य सम्मान से बहुत उपर है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी  अखिलेष समैया ने किया एवं आभार आकांक्षा समैया ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here