कंट्रोल कमांड सेंटर से होम आइसोलेट व्यक्तियों की की जा रही है सतत निगरानी
सागर-
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने के पश्चात कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर से निगरानी करने के निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा दिए गए थे।
जिसके परिपेक्ष में शुक्र्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध कोरोना कमांड सेंटर पहुंचकर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्वास्थ्य की वीडियो कॉलिंग करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन समस्त आइसोलेशन में रहे व्यक्तियों की दिन में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कर जानकारी ली जा रही है। जिसमें उनकी ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

