कमिष्नर शुक्ला ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक ली

0
13

कमिष्नर  शुक्ला ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक ली

सागर-

  कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पष्चात उन्होंने बीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रभारी चिकित्सकों की बैठक ली। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोविड के इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले। मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो। मरीजों को इलाज के दौरान कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दवाईयां, ऑक्सीजन आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध रहें। यदि कोई आवष्यकता या कमी हो तो बताएं ताकि उसकी व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन, डा. सुमित रावत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

कमिष्नर ने दवाईयों के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की । साफ-सफाई एजेंसी के प्रबंधकों को निर्देष दिए कि बीएमसी में साफ-सफाई पर विषेष ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here