सागर के सुरखी में संचालित थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री भोपाल से आई एसटीएफ पुलिस ने दी दविश

थाना एसटीएफ भोपाल द्वारा दो कट्टा, एक रिवाल्वर, पाँच कारतूस एवं अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान सहित पिता एवं पुत्र को गिरफ्तार किया,सागर में संचालित की जा रही थी फेक्ट्री
भोपाल/सागर। पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ इकाई भोपाल नवीन कुमार चौधरी द्वारा अवैध आग्नेय अस्त्र से संबंधित अपराधो में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध सूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में आज दिनांक को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि हनुमान मंदिर टेकरी ग्राम टपरा थाना सुरखी जिला सागर में अवैध हथियार बेचने के उद्देश्य से खड़ा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु इकाई प्रभारी भोपाल उ.पु.अ. केतन अडलक के निर्देशन में टीम गठित कर भेजी गई। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम अखिलेश उर्फ गोविन्द विश्वकर्मा पिता आशाराम विश्वकर्मा – 23 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुर थाना सुरखी जिला सागर का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी कट्टे, एक रिवाल्वर, पाँच कारतूस मिले जिसे आरोपी से जम कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि ग्राम नवलपुर में घर पर पिता एवं पुत्र अवैध आग्नेय अस्त्र ( अवैध तमंचे कट्टे) बनाते हैं तथा पुत्र ग्राहक ढूढ़ कर बेचता है। पुलिस टीम ग्राम नवलपुर में आरोपी के घर पहुची जहाँ एक व्यक्ति लोहे के पाइप को हथोड़े से ठोक-ठोककर कट्टे की नाल बना रहा था । नाम पात पूछने पर उसने आशाराम विश्वकर्मा पिता शंकरलाल विश्वकर्मा उम्र-55 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियाँ एक ड्रिल मशीन नीले कलर की बट काला रंग, एक ग्राइन्डर मशीन नीले एवं सिलवर कलर अल्फा कंपनी, नाल बनाने की 03 पाईप, एक लोहे सरसी, एक लोहे की हथौड़ी, एक नग रेती लोहे की, एक नग प्लास लोहे का, दो नग लोहे की छैनी, दो नग लोहे की गुल्ली, एक नग लोहे का टीएमटी सरिया, पाँच नग वेल्डिंग राड, एक लोहे की कैंची, एक नग वर्मा राड समक्ष गवाहान विधिवत जा किया गया बाद आरोपी आशाराम को अपराध सदर से अवगत कराते हुए समक्ष गवाहान गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना एस.टी.एफ.भोपाल में अप. क्र. 11/2021 धारा:- 251-ए), 25(1-एए), 25(1-बी), 250बी(सी)), 27 आर्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को आज न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। इस तरीके से एस.टी.एफ. थाना भोपाल ने घर में संचालित अवैध हथियार बनाने के मिनी कारखाना चलाने वाले का खुलासा किया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी एस.टी.एफ. निरी, सुभाष दरश्यामकर, उनि हरि सिंह सनोडिया, सउनि विजय सिंह, आर. मनोज पटैरिया, आर. दीपक सिंह राजपूत, आर, प्रदीप सिंह, आर. अजीत मारण, आर. शैलेन्द्र सिंह, आर. मोहन भूरिया, आर, रवि चौरसिया एवं चालक योगेन्द्र सिंह सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ख़बर का असर .com न्यूज -9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top