संवाद और विश्वास से समस्या समाधान व जन सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशिक्षण सराहनीय– प्रो दिवाकर सिंह राजपूत
सागर-
पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में दो दिवसीय प्रशिक्षण बेवीनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में पदस्थ प्रोफ़ेसर दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि सामाजिक समस्याओं के मुद्दों को पहचान कर समस्या समाधान और अपराध नियंत्रण में पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस हेतु समाजशास्त्र एवं अपराधशास्त्र विषय का ज्ञान और प्रशिक्षण पुलिस अधिकारियों की कार्य कुशलता बढ़ाने में सहयोगी सिद्ध हो सकता है। प्रो राजपूत ने “पुलिस अधिकारियों के लिए सामाजिक मुद्दे” विषय पर केन्द्रित प्रशिक्षण कार्यशाला में अपने व्याख्यान में भिक्षा वृत्ति, मादक द्रव्य व्यसन, महिला सुरक्षा, वृद्ध जन की सामाजिक आर्थिक मनोवैज्ञानिक समस्याएं, बाल प्रताड़ना और ह्यूमेन ट्रैफिकिंग जैसे ज्वलन्त विषयोंपर विस्तृत जानकारी दी।
प्रो राजपूत ने कहा कि सामाजिक साँस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान और कानूनी प्रावधानों की जानकारी और समुचित संवाद से समस्या का समाधान तथा जन सुरक्षा आसान हो जाती है।
स्पेशल पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण मती अरुणा मोहन राव (आई पी एस) और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण मती अनुराधा शंकर (आई ए एस) के निर्देशन में चल रहे पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं। कार्यशालाके प्रारम्भ में डी एस पी पुलिस मार्टिन ने प्रो राजपूत का परिचय दिया और ए डी पी ओ अभिषेक बुन्देला ने आभार व्यक्त किया है।