’होली पर गौ-काष्ठ अपनाएँ, वनों और लकड़ी को बचाएँ’
सागर-
इस बार होली पर लकड़ी की बजाए स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गौ-काष्ठ को होलिका दहन के लिए उपयोग करें एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागरवासियों से अपील की है कि होलिका दहन के लिए इन गौ-काष्ठ का उपयोग कर पर्यावरण हितैषी बनें। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गौ-काष्ठ एवं उपलें सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। गौ-काष्ठ एवं उपलें खरीदने के लिए 9301407514, 8770258112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि स्व सहायता समूह द्वारा गौशाला में बनाए गए गो काष्ठ सागर में अजीविका मिशन भवन के कार्यालय, ब्लॉक हिल व्यू, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड के पास 10 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय हेतु उपलब्ध हैं।