शहर के कई स्थान को कचरा मुक्त कर स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया
सागर-
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो के दौरान कई ऐसे स्थान जिन पर पूर्व में कचरा अस्थायी कचरा स्टाक थे या ऐसी जगहों पर जिनपर नागरिक अनुपयोगी जगह समझकर कचरा फेकते थें जिससे गंदगी फैलती थी लेकिन स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सफाई कराकर और अस्थायी कचरा स्टाको समाप्त करते हुये उन स्थानों पेबर ब्लाक लगाकर और आसपास की दीवारों का चित्रकारी कराया जाकर उन स्थानों स्वस्छ एवं सुंदर बनाया गया है।
ऐसे स्थानों में एक स्थान राहतगढ़ बसस्टेण्ड रेल्वे फाटक के बाजू से था जहाँ नगर निगम का अस्थायी कचरा स्टाक था उसे समाप्त कर तथा वहां रखें वहां रोड के किनारे रखें अस्थायी रूप से टपरो को पीछे करके आगे की ओर पेबर ब्लाक लगाकर और टीन शेड लगाकर वहां पर यात्रियों को बैठने के लिये बेचें लगायी है जिससे यह स्थान जहाँ पहिले कचरा डाला जाता था वह सुंदर दिखने लगा इसी प्रकार शहर के अन्य स्थान जैसे संतरविदास वार्ड स्थित वामनखेड़ी जहाँ बहुत गंदगी हुआ करती थी और वहीं पर प्राचीन मंदिर था उस स्थान को संुदर बनाने के लिये उसके चारों ओर बाऊण्ड्रीबाल का निर्माण कराया गया दीवारों पर चित्रकारी और पौधारोपण करके पेबर ब्लाक लगाये जिससे आज वह स्थान वहां के आसपास के लोगों को बैठने और घूमने हेतु सुरक्षित हो गया है जबकि इस स्थान पर पहिले लोग वहां नहीं जाना चाहते थे अब वहां बैठकर शुकून महसूस करते है। इसी प्रकार भाग्योदय के सामने बनी दुकानों के सामने कचरा एवं मलवा पड़ा रहता था आज वहां पर पेबर ब्लाक लगाकर इस स्थान को भी सुंदर बनाया गया है तो जिला पंचायत के सामने स्थित दीवारों एवं मुख्य मार्गो की दीवारों भी रंग रोगन एवं चित्रकारी कराकर दीवार को सुंदर बनाया गया। इसी तरह रेल्वे स्टेशन के पास की दीवारों एवं डिवाईडरों पर रंग रोगन कराया जाकर वृक्षारोपरण कराया गया परिणाम स्वरूप पहिले जो दीवारंे और डिवाईडर गंदे दिखते थे आज सुंदर दिखने लगे है। इसी प्रकार अप्सरा टाकीज के पास का अंडरब्रिज जिसके दोनों ओर दीवारों पर चित्रकारी और बीच के खाली स्थानों पर पौधारोपण भी कराया जाकर उसे संुदरता का रूप दिया गया है। इस प्रकार देखे तो स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान ऐसे अनुपायोगी और गंदे दिखने वाले स्थानों को थोड़े से प्रयास से सुंदर बनाना गया है।
जहाँ पहिले कचरा फेंका जाता था स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान उन स्थानों पर सफाई और पेबर ब्लाक लगाकर उनकों सुंदर बनाया गया है।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर