कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तिली क्षेत्र में दुकानों, भोजनालय का निरीक्षण कर दुकानों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की हिदायत दी गई
सागर-
जिला कलेक्टर दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं गोपालगंज थाना प्रभारी उपमासिंह के नेतृत्व में निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय एव बी.एम.सी.अस्पताल के सामने बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई इसी दौरान जिला चिकित्सालय परिसर में अवैघ रूप से रखे एक टपरे को जप्त किया गया साथ ही बी.एस.सी.अस्पताल के सामने होटल, भोजनालय एवं अन्य दुकानों का निरीक्षण किया जहाॅ राम भोजनालय में कमियां पाये जाने एवं कोरोना गाईड लाईन का ठीक तरीके से पालन न करते पाये जाने पर उसके विरूद्व रू. 500/- का जुर्माना किया गया और होटल मालिक को हिदायत दी कि वह आगे से ध्यान रखें कि लोगों को भोजनालय में बैठाकर खाना खिलाने की बजाय खाना पार्सल अथवा पैक करके दें और दुकान में आने वालों ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और अपनी दुकानों के आसपास साफ सफाई रखें और गंदगी न फैलाये अन्यथा चलानी कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अन्य दुकानों एवं गुमटी संचालकों को भी हिदायत दी कि वह अपनी दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाये, दुकान के सामने प्लासिटक की शीट लगाये और आपसी दूरी बनाये रखने के दुकान के सामने गोले बनाये साथ ही दुकानों में घरेलू सिंलेडरों का उपयोग न करें इस दौरान इन दुकानों के पीछे खाली प्लाट पर दो अवैध रूप से दो गैस सिलेंडर पड़े पाये जाने पर उन्हें जप्त किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, एस.आई.संतोषी कनासिया, विकास बेनल सहित अन्य नगर निगम एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर