कलेक्टर पहुँचे साँईखेड़ा वेयरहाऊस उपार्जन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा

0
62

कलेक्टर पहुँचे साँईखेड़ा वेयरहाऊस

उपार्जन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कृषकों के हित में सुविधाएँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सागर-

शासन के निर्देशानुसार 27 मार्च से शुरू हुए रबी उपार्जन के कार्य का जायजा लेने कलेक्टर  दीपक सिंह शुक्रवार को साँईखेड़ा वेयर हाउस पहुँचे। उन्होंने वहाँ उपार्जन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित कृषकों से चर्चा कर उनसे जानकारी ली कि, उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ रहा।

उन्होंने कृषक भाइयों से अपील भी की कि चने में तेवड़ा मिक्स न हो एवं चने और गेहूं के उपार्जन हेतु उपार्जन केंद्रों पर लाने वाली उपज शासन द्वारा तय मापदंडों के आधार पर हो। उपज में किसी भी प्रकार से अन्य फसलों जैसे सरसों के बीज मिले हों। नमी का प्रतिशत शासन द्वारा तय मानकों के आधार पर हो तथा उपज पूर्णतः परिपक्व हो।

उन्होंने कृषकों से कहा कि सभी कृषक उन्हें प्राप्त होने वाले एसएमएस के आधार पर निर्धारित दिनांक को पहुँचे जिससे उपार्जन केंद्र पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े।

कलेक्टर  दीपक सिंह ने कहा कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर शासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 27 मार्च से चना, मसूर फसलों का पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर क्रय करने का कार्य शुरू किया गया है।

कलेक्टर  दीपक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी उपार्जन हेतु समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ केंद्रों पर उपलब्ध हो। किसानों के लिए पर्याप्त छाया, बैठक व्यवस्था, पानी , कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सेनेटाईजर,सोशल डिस्टेंस आदि का पालन करते हुए खरीदी की जाए।

कलेक्टर  सिंह ने कहा कि खरीदी के बाद किसानों के खातों के भुगतान में विलंब नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  सिंह चतुर्भटा कि किसान  मनमोहन सिंह लोधी एवं बंसिया से आए किसान  अमूल सिंह से बात भी की। उन्होंने बताया कि वे अनाज की बिक्री के लिए आए हैं तथा केंद्र की व्यवस्थाओं से खुश हैं।

इस दौरान उप पंजीयक सहकारिता  पीआर कावड़कर, जिला खाद्य अधिकारी  राजेंद्र बाइकर, जिला विपणन अधिकारी  प्रकाश परोहा, केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर  डीके राय और कृषक भाई उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here